उज्जैन। आज 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें महिदपुर के सात कोरोनावायरस संक्रमित एक ही गली के आए हैं इसके अलावा बडनगर से दो कोरोना संक्रमित मिले हैं जो पहले से ही एक होटल में क्वॉरेंटाइन थे। वही बाकी के कोरोना पॉजिटिव उज्जैन के हैं जिसमें अवंतीपुरा के 5, मालीपुरा के चार बेगमपुरा के दो महेश नगर, अलकनंदा नगर श्री कृष्ण कॉलोनी डोली गली जीवाजी गंज क्षेत्र के 1-1 कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
आज 26 कोरोना संक्रमित मिले