6 और कोरोना संक्रमित, 1 मौत


 


उज्जैन । उज्जैन जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। आज सुबह के बुलेटिन मे 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शाम को आई रिपोर्ट में 6  और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वही शाम की रिपोर्ट में 1 और मौत की जानकारी सामने आई है। आज सुबह 2 मृतको की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अब तक शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 156  हो गई है। जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30  हो गई है। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा बहुत कम है। शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन को शहर में और अधिक सख्ती बढ़ाने की जरूरत है जिससे इस संक्रमण को शहर के अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोका जाए।
ये 6  है कोरोना पॉजिटिव
1. शिकारी गली निवासी 22  वर्षीय युवक 
2. बेगमबाग निवासी 19  माह की बच्ची
3. ब्राह्मण गली निवासी 47  वर्षीय युवक 
4. ब्राह्मण गली निवासी 17  वर्षीय बालक  
5 . मोती बाग़ निवासी 50 वर्षीय महिला
6. बड़नगर निवासी 61 वर्षीय महिला
आज इन 3 की हुई मौत
1. कमरी मार्ग निवासी 48  वर्षीय महिला
2.  सैफी मोहल्ला निवासी 68 वर्षीय पुरुष 
3.  नागदा निवासी 62 वर्षीय पुरुष
 
ब्राह्मण गली बनी कोरोना हॉटस्पॉट
शहर में बहादुरगंज स्थित ब्राह्मण गली नया कोरोना हॉटस्पॉट बनती जा रही है। यहा अभी तक 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। 2 महिलाओं की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिनमें से 1 महिला की मौत 24 अप्रैल को और दूसरी महिला की मौत 2 दिन पूर्व ही हुई थी। उन दोनों महिलाओं के परिजनों के सैम्पल जांच हेतु भेजे थे। मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरी गली के रहवासियों की जांच शुरू कर दी है ।