4 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये


उज्जैन। जिले में आज चार कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर गये हैं। इन सभी को फूल भेंटकर शुभकामनाएं दी गईं। घर जाने वाले मरीज आगामी 14 दिन तक होम क्वारेंटाईन में रहेंगे। जिन कोरोना पॉजीटिव मरीज को घर भेजा गया उनमें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 30 वर्षीय माया, 45 वर्षीय मेहरूनबी, माधव नगर हॉस्पिटल से 28 वर्षीय सीमा बघेल तथा पीटीएस से 47 वर्षीय शाहीन खान शामिल है।