उज्जैन। कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर उज्जैन शहर में कर्फ्यू के दौरान आम जनता की सुविधा के लिये 12 पैथालॉजी लैब, एक्सरे सेन्टर एवं डाइग्नोस्टिक सेन्टर को प्रात: 10 से अपराह्न 3 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है। उक्त पैथालॉजी लैब में आरती पैथालॉजी बहादुरगंज, जुबली पैथालॉजी तिलक मार्ग, क्षिप्रा पैथालॉजी फ्रीगंज, मेहता पैथालॉजी टॉवर चौक, नागर पैथालॉजी तिलक मार्ग, कृष्णा पैथालॉजी भोज मार्ग, शाह पैथालॉजी माधव क्लब रोड, सम्पूर्ण पैथालॉजी भोज मार्ग, श्री पैथालॉजी टॉवर चौक, एसएस सुपरस्पेशलिटी फ्रीगंज, अग्रवाल डाइग्नोस्टिक तथा करण एक्सरे तंबाखू बाजार खुली रहेगी। उक्त पैथालॉजी लैब सशर्त खुलेंगी, जिसमें पैथालॉजिस्ट के अलावा केवल एक कर्मचारी को लैब में रहने की अनुमति दी जायेगी। संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक वस्तुएं यहां उपलब्ध रहेंगी। कोरोना से बचाव हेतु कर्मचारियों को आपस में एक मीटर की दूरी बनाकर कार्य करना होगा। साथ ही यदि किसी कर्मचारी के संक्रमण से प्रभावित होने के लक्षण दिखाई दे तो उसे तुरन्त टोलफ्री नम्बर पर सूचना देना होगी।
उज्जैन शहर में 12 पैथालॉजी लैब खोलने की अनुमति