उज्जैन। उज्जैन में सोमवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें से 75 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नए मरीज कंटेनमेंट इलाकों से मिले हैं। बीते दिनों इनके सैंपल लिए गए थे। 75 साल के बुजुर्ग निवासी बेगम बाग 10 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे। शुगर और हाइपरटेंशन के कारण 10 अप्रैल को ही सैंपल लिया गया था। 12 अप्रैल को जिला अस्पताल के आईसीयू में इनकी मौत हो गई। सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उज्जैन में कोरोना से एक और मौत