उज्जैन । फ्रीगंज निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नोकरी करने वाले अशोक चौहान 50 वर्ष की 3 युवकों ने चाकुओं से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।मृतक की पत्नी मंजू ने पुलिस को बताया है कि मकान जो लेकर उनका विवाद ननद राजकुमारी से चल रहा था, उसने ही अपने मुँह बोले बेटे शेरू व 2 अन्य से उसके पति की हत्या करवायी है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगें हैं जिसमे हत्याकांड का घटनाक्रम दिख रहा है।
उज्जैन में हुई सिक्योरिटी गार्ड की हत्या