उज्जैन में 4 और कोविड 19 पॉजिटीव


उज्जैन। अभी रात में चार लोगों की और पॉजिटिव रिपोर्ट आई है करीब 123 रिपोर्ट में से 4 कोरोनावायरस पॉजिटिव आए हैं, अब तक 127 कोरोना संक्रमित है और 24 की मौत हो चुकी है। 


नोडल अधिकारी एच पी सोनानीय ने बताया कि जो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है  जिसमे बहादुरगंज निवासी एक महिला है जिसकी 24 तारीख को मृत्यु हो गई थी, वहीं एक गोपाल मंदिर के पास की महिला है, एक नागदा की महिला है और एक चैरिटेबल हॉस्पिटल की नर्स बताई जा रही है। वही जिला चिकित्सालय की एक वार्ड बॉय और नर्स की रिपोर्ट संदिग्ध आई है जिसे कल फिर जांच के लिए भेजा जाएगा।