उज्जैन में 13 और कोविड-19 पॉजिटिव


उज्जैन।  जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 119 पहुंच गई है, इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। 
नोडल अधिकारी एच पी  सोनानिया ने बताया कि जो 13 नए पॉजिटीव मिले है इनमें बड़नगर के 7 मरीज है वही 5 बेगमबाग तथा 1 वल्लभ भाई पटेल मार्ग का है ।


उज्जैन जिले में 52 और डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वे जल्द ही जिले में आमद देंगे। सीएमएचओ डॉ. अनुसूइया गवली ने बताया कि शासन को स्थानीय स्थितियों से अवगत कराया गया था। इस पर मांग स्वीकारते हुए 52 नए डॉक्टरों को उज्जैन भेजा जा रहा है। सभी एमबीबीएस हैं। ये जल्द ही ज्वाइन होंगे। डॉ. गवली के अनुसार इनके आने से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे अमले को बहुत राहत मिलेगी। बता दें कि अभी स्वास्थ्य अमला डॉक्टर की कमी से परेशान है। चिकित्सकों को रोटेशन के हिसाब से क्वारंटाइन भी किया जाना है। इसलिए बीते दिनों स्वास्थ्य अधिकारियों ने शासन से डॉक्टरों की मांग की थी। इस पर शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।