- वजीर न दिखा दे कोरोनो को कहीं ग्रीन सिग्नल
उज्जैन। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में लॉकडाउन के पहले तब्लीगी जमात का मरकज लगा हुआ था। देश-विदेश से 5 हजार से ज्यादा लोग आए थे। मरकज में मध्यप्रदेश से भी 107 लोगो को शामिल होने की सूची आयी है। जिसमे उज्जैन के ग्रीन पार्क वजीर पार्क कॉलोनी और महीदपुर के है ज दिल्ली गए थे। लिस्ट जो आई है वो दिल दहला देने वाली है। उज्जैन घर आने से पहले उन लोगो की जांच -उपचार किया जाना जरूरी है। पता चला है कि कुछ लोग वजीर पार्क ग्रीन पार्क कॉलोनी हरिफाटक वार्ड नम्बर 35 के है, और महीदपुर के है। वार्ड 35 में अम्बर कॉलोनी भी आती है,, जो अभी अभी सम्भले है, प्रशासन पहले ही विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहा है। कलेक्टर एसपी जुटे हुए है गंभीरता से, ऐसे में स्वास्थ्य के जिम्मेदार कोई चूक न कर दे।
जैसे सन्तोष वर्मा की मोत के बाद की थी, ओर हार्ट अटैक बता दिया था मृतक संतोष वर्मा की रिपोर्ट आने से पहले। नतीजन कई लोग बेफिक्र हो गए अम्बर कालोनी में।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तब्लीग जमात में सम्मिलित मध्यप्रदेश के व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा उन्हें क्वॉरेन्टाइन में रखकर उनका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। यह कार्यवाही सभी के हित में है। उन्होने कहा कि उन व्यक्तियों में यदि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उनके टेस्ट और इलाज की समुचित व्यवस्था भी की जाए। सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक यह कार्रवाई शीघ्र करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में जो भी व्यक्ति घूम रहे हैं, उनकी यात्रा का विवरण भी प्राप्त करें और आवश्यक कार्रवाई करें ।