उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु क्वारंटाइन सेंटर के लिए अधिग्रहित किया गया है। पीटीएस उज्जैन के क्वारंटाइन सेंटर मे क्वारंटाइन हेतु आए हुए लोगों की सुरक्षा, सावधानी हेतु पूरे पीटीएस परिसर में पीटीएस स्टाफ को 24 घन्टे की ड्यूटी लगाई गई। उपरोक्त के संबंध मे ड्यूटी लगे बल को पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा सुरक्षा, संक्रमण, सावधानी के संबंध मे समझाईश दी गई तथा सावधानी बरतने की हिदायत देकर हेंड सैनिटाइजर, मास्क एवं हेंड गलबज दिए गयें। इस दौरान श्रीमती शकुंतला रुहल, श्री एन के मालवीय उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन, श्री जितेंद्र शुक्ला सूबेदार एवं बहादुर सिंह देवड़ा फोटो ग्राफर पीटीएस उज्जैन उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन को जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर के किया अधिग्रहित