पुलिस कर्मियों को इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु चवनप्राश और शहद वितरित किया


उज्जैन। राकेश गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन ,श्री आनन्द शर्मा आयुक्त  उज्जैन संभाग,  मनीष कपूरिया उप पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज , शशांक मिश्र कलेक्टर  उज्जैन सचिन अतुलकर वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा कन्टेनमेंट एरिया में तैनात पुलिस  अधिकारी एवं कर्मचारियों को  प्रोत्साहित करने हेतु हनुमान नाका अम्बर कालोनी, बेगमबाग चौराहा व के डी गेट  ड्यूटी पॉइण्ट पर पहुँचकर पुलिस बल से प्रत्यक्ष रूप से इस कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनोतियाँ के संबंध में संवाद किया गया  तथा अन्य समस्याओं को मोके पर सुना गया।ड्यूटी के दौरान मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने , भरपूर नींद व खानपान पर भी जोर दिया।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियो व बल के प्रोत्साहन एवं मनोबल बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश व शहद का वितरण  Social Distancing का पालन करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।तथा सभी को इस चुनौती पूर्ण एवं कठिन समय में टीम भावना , संवेदनशील रहकर सेवाभाव से अपने सुरक्षा उपाय को सही ढंग से उपयोग करते हुए कर्तव्यों को निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया।