उज्जैन। उज्जैन को कोरोना मुक्त और जल्द से जल्द इसकी जाँच होने हेतु उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फ़ोन पर बात करके उज्जैन के आर.डी. गर्दी कॉलेज में टेस्टिंग लैब खोलने की माँग करी जिससे की जाँच का परिणाम जल्दी हो सके। उज्जैन में अभी कई और जाँच होना बाक़ी हैं और साथ ही जो जाँच गयी उनका परिणाम भी जल्द आए इसके लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव को भी अवगत कराया हैं।
प्रदेश और उज्जैन शहर के प्रसाशन, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ़, निगम के लोग, पुलिस, मीडिया साथी, ऊर्जा विभाग के साथी और वो सभी लोग जो भी इस सेवा में निरंतर जनहित में कार्य कर रहे हैं उन सभी को मेरी और से बहुत-बहुत धन्यवाद।