यकीं मानिये हम सब शर्मिंदा हैं हर उस अप्रिय घटना के लिये जो जाने अनजाने अफवाहों में आकर हुई
इंदौर। इलाज के लिए गए टाट पट्टी बखाल में डॉक्टरो की मेडिकल टीम पर हमला किया था। देश भर में इंदौर की बदनामी हुई ऐसे लोगो के कारण।
उसके बाद पड़े लिखे समझदार मुस्लिम लोग आगे आये ओर माफी की पहल की। टाट पट्टी बाखल की अप्रिय घटना के लिये। इंदौर के प्रमुख मुस्लिम संस्थानों के संचालकों ने माफी मांगी। पाकीज़ा, मुल्तानी मोटर्स, मदनी दरबार जैसे संस्थाओं ने दिया माफी नाम।