कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान निर्धन गरीब परिवारों के लिये मददगार बने विधायक डॉ. यादव


उज्जैन। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये देश एवं प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। उज्जैन जिले में भी लॉकडाउन एवं उज्जैन शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान निर्धन गरीब परिवारों की मदद के लिये उज्जैन दक्षिण विधानसभा के विधायक डॉ.मोहन यादव मददगार बने हैं। उज्जैन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 51 पंचायतो  के निर्धन गरीब परिवारो को किचन सामग्री जन सहयोग से एकत्र कर वितरण करने का कार्य विधायक डॉ.यादव ने प्रारंभ किया है। गरीब निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण पूर्व में भी किया जा चुका है। दूसरे चरण में विधायक डॉ.यादव ने आज गुरूवार 23 अप्रैल को जनपद पंचायत उज्जैन के ग्राम आकासोदा से किचन सामग्री के पैकेट बनाकर वितरण कार्य का शुभारम्भ किया है। दूसरे चरण में तीन हजार खाद्य पैकेटों का वितरण किया जायेगा।


इस आशय की जानकारी जनपद उज्जैन के उपाध्यक्ष श्री रविशंकर वर्मा ने  दी। उन्होंने बताया कि किचन सामग्री में तेल, शकर, बिस्किट, चाय पत्ती, नमक, मिर्ची, हल्दी, जीरा आदि सामान का एक पैकेट तैयार कर ग्रामीण निर्धन  परिवारों में वितरित किये जायेंगे। खाद्यान्न पैकेट उज्जैन जनपद पंचायत की 51 ग्राम पंचायतों  में यह सामग्री वितरित की जाएगी। आज गुरूवार 23 अप्रैल को ग्राम आकासोदा में खाद्य सामग्री वितरण के दौरान विधायक डॉ मोहन यादव के साथ उज्जैन जनपद उपाध्यक्ष श्री रविशंकर वर्मा, श्री अशोक कटियार, श्री संजय अग्रवाल, श्री राकेश आंजना, श्री रमेश आंजना आदि उपस्थित थे।