जिले के समस्त कंटेनमेंट एरिया को अगले 3 से 4 दिन में पूरी तरह सेनीटाइज किया जाये
उज्जैन। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने गुरूवार को बृहस्पति भवन में उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में जितने भी कंटेनमेंट एरिया हैं, उन्हें अगले तीन से चार दिन में पूर्णत: सेनीटाइज किया जाये। समस्त कंटेनमेंट एरिया का अगले तीन दिनों में टीम बनाकर मल्टीपल सर्वे कराया जाये।
टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने घर में रहते हुए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये, बर्तनों के इस्तेमाल और साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी जाये। इसके अलावा कंटेनमेंट एरिया के रहवासियों को मास्क और सेनीटाइजर भी उपलब्ध करवाये जायें। कंटेनमेंट एरिया का शत-प्रतिशत सरफेस सेनीटाइजेशन प्रतिदिन अगले सात दिनों तक किया जाये।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लोगों में जागरूकता लाने के लिये समाजसेवियों और अन्य संस्थाओं से सहयोग लेकर कैम्पेन चलाया जाये। लाऊड स्पीकर के माध्यम से घर के अन्दर रहते हुए भी क्या-क्या सावधानियां बरती जानी है, इसकी घोषणा अलग-अलग जगह करवाई जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्री अभिषेक चौधरी मौजूद थे।