जबलपुर। लॉकडाउन में संपूर्ण मध्यप्रदेश में गुटखा व सिगरेट पर पूर्णतह प्रतिबंध लगने के बावजूद सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दो युवतियां गाड़ी पर सवार होकर खुलेआम सिगरेट पीते हुए दिखाएं दी। पुलिस द्वारा रोकने पर पूछताछ की गई तो युवतियों ने मजाक में लेते हुए कहा अरे भाई बस कर पीछे बैठी हुई युवती कुछ इस तरह भाव प्रकट किए जैसे वह किसी बड़े माफिया की बेटी हो।
दूध का बहाना लेकर सुट्टा मारने निकली युवतियां