उज्जैन। दानीगेट निवासी लक्ष्मीबाई की परसों हुई मौत के बाद आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आयी है। अचानक मेडिकल टीम दानीगेट क्षेत्र पहुँची और पूरे क्षेत्र को सील के दिया गया है । कलेक्टर शशांक मिश्र ने इसकी पुष्टि की है। अब उज्जैन में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 8 पहुंच गया है। मेडिकल टीम के इस क्षेत्र में पहुँचते ही सनसनी फैल गई । क्षेत्रवासियों के अनुसार क्षेत्र के कई लोगो के सेम्पल भी लिए गए है ।
दानीगेट पर पहुची टीम, क्षेत्र किया सील