उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर कार जप्त कर ली। नरसिंह सूर्यवंशी अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे।
तभी फ्रीगंज में अग्रवाल लेब के समीप चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक एमपी 09 सीवी 6736 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि घायल व्यक्ति शिक्षक है ।जिसे उपचार हेतु क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया माधवनगर पुलिस ने दुर्घटना कर के भाग रहे कार चालक को हिरासत में लेकर कार जप्त कर ली।
बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, गंभीर घायल