उज्जैन। दारू गोदाम के पास स्थित उद्योगपुरी की तेजस टेक्सटाइल (पवार लूम) में भीषण आग लग गयी। करीब डेढ़ दर्जन दमकलों ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू। फेक्ट्री कांग्रेस नेता अभय जैन मामा की है ।
बताया जा रहा है कि लगभग 11:00 बजे उद्योगपुरी क्षेत्र की तजस टेक्सटाइल ( पावर लूम) में एकदम से भीषण आग लग गई। जिसके चलते लाखों का नुकसान हुआ है। वही मौके पर 15 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। दमकल गाड़ियों की बौछार से आसपास के गोदामों में रखा सामान भीग गया। जिससे आसपास के गोदामो में भी काफी नुकसान पहुंचा है।
उद्योगपुरी की तेजस टेक्सटाइल में लगी भीषण आग