उज्जैन 12 मार्च । गुरुवार को मेघदूत परिसर में आयोजित दिव्यांग विवाह और निकाह कार्यक्रम में समारोह स्थल में बनाया गया भोजन सादा परंतु बेहद स्वादिष्ट था ।
भोजन की व्यवस्था बाबा जयगुरुदेव आश्रम द्वारा की गई थी । उल्लेखनीय है कि किसी भी विवाह समारोह में बनाया जाने वाला भोजन समारोह के मुख्य आकर्षणों में से एक होता है । बाबा जयगुरुदेव आश्रम के कर्मचारी पूरे समय व्यवस्था बनाए हुए थे । भोजन की व्यवस्था परिसर के दोनों तरफ की गई थी साथ ही आगंतुकों की संख्या को देखते हुए विभिन्न व्यंजनों के एक से अधिक काउंटर लगाए गए थे, ताकि एक ही काउंटर पर अत्यधिक भीड़ ना हो ।
दिव्यांग विवाह के मुख्य समारोह में बनाये गए भोजन में पूरी, मिक्स सब्जी, मटर पनीर, दाल चावल, पापड़, रायता, तंदूरी रोटी, नुक्ति और आइसक्रीम रखी गई थी । दिव्यांग जोड़ों और उनके परिवार वालों ने प्रसन्न होकर भोजन किया और प्रशासन की व्यवस्थाओं की खुले दिल से प्रशंसा की ।