रविवार शाम बीजेपी के बड़े नेताओं से हुई सिंधिया की मुलाकात, राज्यसभा भेजने पर सहमति बनी- सूत्र


नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक रविवार की शाम कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात बीजेपी के बड़े नेताओं से हुई है. इस मुलाकात में सिंधिया को राज्यसभा भेजने के फॉर्मूले पर सहमति बनी है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक सिंधिया केंद्र में कैबिनेट मंत्री का पद भी चाहते हैं. अब सवाल ये है कि क्या सिंधिया का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है?


एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार बीजेपी पर सरकार को गिराने के लिए तमाम हथकंडे अपनाने का आरोप लगा रही है. ऐसे समय में सिंधिया का बीजेपी के नेताओं से मिलने की घटना सियासी रूप से बेहद अहम हो जाती है. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में सियासी रूप से जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे की वजह राज्यसभा चुनाव है. कांग्रेस और बीजेपी के लिए ये साख का विषय बन गया