प्रभारी मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत मंगरोला में एक करोड़ 50 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया


उज्जैन। प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा रविवार को उज्जैन की ग्राम पंचायत मंगरोला में एक करोड़ 50 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें मंत्री द्वारा 6.35 लाख रुपये की लागत से रत्नाखेड़ी में आंगनवाड़ी भवन, दो लाख रुपये की लागत के पेवर ब्लॉक, 14.125 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री वाल चैनलिंग, सीसी रोड, शेड और पेवर ब्लॉक निर्माण, 1.5 लाख रुपये की लागत से मंगरोला से चिन्तामन रोड तक स्ट्रीट लाईट, 7.35 लाख रुपये की लागत से आंगनवाड़ी भवन क्रमांक-2, 1.15 लाख रुपये की लागत से आंगनवाड़ी भवन परिसर पेवर ब्लॉक, 9.88 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 2.45 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक परिसर बाउंड्री वाल निर्माण, 1.5 लाख रुपये की लागत से पेवर ब्लॉक, 20.5 लाख रुपये की लागत से मंगरोला में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य तथा 30.15 लाख रुपये की लागत से ग्राम रत्नाखेड़ी में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम मंगरोला के उप सरपंच श्री गब्बर विजयसिंह ठाकुर, श्री जयसिंह दरबार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री बटुकशंकर जोशी, तराना विधायक श्री महेश परमार, सर्वश्री कमल पटेल, महेश सोनी, मनोज राजवानी, अजीतसिंह, रवि शुक्ला और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण उप सरपंच श्री गब्बर ठाकुर द्वारा दिया गया।
मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। सभी मातृ शक्तियों और बहनों को मंत्री श्री वर्मा ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। ग्राम पंचायत मंगरोला में विकास के कई कार्य किये गये हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने जनता को जो वचन दिये थे, उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करके बताया है। सभी ग्राम पंचायतों में आगे भी विकास किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री द्वारा ग्राम मंगरोला के युवक अंकित राजपूत को मंच से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अंकित शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में खेलने के लिये जाने वाले हैं। इसके अलावा प्रभारी मंत्री द्वारा मंच से प्रतीकात्मक रूप से दो महिला हितग्राहियों को मकान के पट्टे वितरित किये गये।