मंत्री श्री यादव ने घट्टिया में गौशाला का लोकार्पण किया

उज्जैन। बुधवार को कृषि मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव ने घट्टिया की ग्राम पंचायत बनड़ा में नवनिर्मित श्री देवनारायण गौशाला का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की मंशा के अनुरूप घट्टिया विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बनड़ा में यह गौशाला नवनिर्मित की गई है। मंत्री श्री यादव ने इस अवसर पर गायों की पूजा की और उन्हें चारा खिलाया।
मंत्री श्री यादव ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रामीणजनों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा गौमाता की सेवा का संकल्प लिया गया है। आज पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से गौशालाओं का निर्माण कार्य जारी है। गौशाला निर्माण के दूसरे चरण में लगभग तीन हजार गौशालाओं का निर्माण किये जाने की योजना है। मध्य प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि आने वाले सालों में हर ग्राम पंचायत में एक गौशाला का निर्माण कराया जाये। वर्तमान में जो गौशालाएं बन रही हैं, उनका मॉडल इस प्रकार से विकसित किया गया है कि आने वाले समय में गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकें।
गौशालाओं के निर्माण में चारा भण्डार गृह, पीने के पानी की व्यवस्था और चारा उगाने के लिये भूमि की व्यवस्था की जा रही है।
विधायक घट्टिया श्री रामलाल मालवीय ने इस अवसर पर कहा कि गौशालाओं को आदर्श गौशाला बनाने के लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। गौशालाओं में आवश्यक सहयोग के लिये समाजसेवी संगठनों और व्यवसाईयों को भी आवश्यक सहयोग करना चाहिये। ये हम सभी के लिये अत्यन्त पुण्य का काम है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री एचवी त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।