उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस को भूखी माता क्षेत्र में दो युवक को पकड़ा। जिनसे पूछताछ करने पर गाड़ी के कागज मांगे गए। कागज नही दिखाने पर दोनों को महाकाल पुलिस थाने पे लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने उक्त वाहन को चोरी का होना बताया। दोनो चोरो ने पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल से खाचरोद, रतलाम, इंदौर से चोरी की गई है। जिनके पास से कुल 06 मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी की गिरप्तार व बरामदगी में आर. वीरसिंह की अहम भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपियान: समीर पिता रफीक पटेल जातीयता उम्र 28 वर्ष निवासी कालिया दे महाल थाना भेरूगढ़, लक्की पिता अशोक पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी नयापुरा थाना एमजी रोड इंदौर निगरानी बदमाश थाना एम जी रोड इंदौर, पारस उर्फ पलाश पिता राजेंद्र मौर्य उम्र 19 वर्ष निवासी खातीपुरा धर्मशाला के पास शुक्रिया थाना हीरा नगर इंदौर।
*बरामद की गई गाड़ियां* : 03- बुलेट, 01-यामाहाR15, 01-हौंडा शाइन, 01 हीरो डिलक्स , कुल 06 मोटर सायकिल जब्त की गई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका - निरीक्षक प्रकाश वास्कले, सउनि उधम सिंह आरक्षक वीर सिंह वीरेंद्र एवं पंकज आदि की सराहनीय भूमिका रही।