महाकाल मन्दिर में साफ-सफाई और बेहतर हुई

 
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पहले से अब साफ-सफाई और बेहतर हुई है। साफ-सफाई की समय-समय पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र तथा मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मन्दिर में पूर्व में भोपाल की बीवीजी इण्डिया लिमिटेड को साफ-सफाई का ठेका दिया था। अब वर्तमान में 29 फरवरी 2020 की रात्रि 10 बजे के बाद से भोपाल की कृष्णा सिक्योरिटी एण्ड लेबर सप्लायर्स सर्विस प्रा.लि. को ठेका दिया गया है। नई कंपनी ने साफ-सफाई के काम में और बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। नई कंपनी के द्वारा आधुनिक तकनीकी उपकरणों से मन्दिर परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। साफ-सफाई में अत्याधुनिक भाप वाली मशीन से भी सफाई की जा रही है, ताकि और मन्दिर की बेहतर सफाई की जा सके। बाहर से आने वाले श्रद्धालु महाकाल मन्दिर की साफ-सफाई से  संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं और वे मन्दिर की सफाई व्यवस्था का एक अच्छा सन्देश लेकर जाते हैं। मन्दिर की प्रभारी सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूबी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्याधुनिक मशीन में सिंगल डिस्क स्क्रबिंग, ऑटो स्क्रबर, इण्डस्ट्रीयल वेक्यूम क्लिनर, वेट एण्ड ड्राय वेक्यूम क्लिनर, हाई प्रेशर जेट, हैण्ड स्क्रबर, स्टीम प्रेशर आदि मशीनों से मन्दिर परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। नई कंपनी की मैनेजमेंट टीम पिछले चार दिनों से व्यवस्था संभाले हुए है। कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री ऋषिका आहुजा, श्री अंकुर गुप्ता एवं उनकी टीम साफ-सफाई के बारे में सफाईकर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।