उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव, सावधानी हेतु जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन सिंहस्थ मेला कार्यालय में किया गया। कार्यशाला में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, केमिस्ट एवं ड्रग एसोसिएशन के सदस्य, निजी/प्रायवेट नर्सिंग होम के संचालक, शामिल हुए। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को कोरोनो वायरस के बचाव व रोकथाम, कोरोना वायरस के सामन्य लक्षणों एवं सावधानियों के संबंध बताया गया।
कोरोना वायरस की कार्यशाला सम्पन्न