कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में सावधानी बरती जाये


उज्जैन। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में चिकित्सकों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम और लोकहित, जीवन की सुरक्षा तथा लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जागरूकता लाई जाकर सावधानी बरतने हेतु निर्देश दिये। कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि होम क्वारेंटाईन पर विशेष ध्यान देकर टीमों के द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाये। आइसोलेशन वार्ड आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भी बनाया जायेगा। इसके नोडल अधिकारी डॉ.केसी परमार को बनाया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि आइसोलेशन वार्ड में जरूरी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आइसोलेशन वार्ड को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में बनाया जाये।
 कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश के साथ-साथ जिले को लॉकडाउन घोषित किया है। जिले की राजस्व सीमा में बाहर से कोई भी अन्दर न आये और न जिले के अन्दर के व्यक्ति बाहर जिले की सीमा में न जायें, इसका पालन सुनिश्चित किया जाये। कोरोना वायरस की महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के कार्य में ढिलाई न बरती जाये। चिकित्सक सतर्कता से कार्य करें। बैठक में बताया गया कि आइसोलेशन वार्ड माधव नगर अस्पताल, नर्सिंग सेन्टर, हामूखेड़ी के साथ-साथ एक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में निर्मित किया जा रहा है। इस महामारी से बचाव हेतु चिकित्सक चुनौती के रूप में कार्य करें। जिन घरों में सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीज हों, उन्हें पृथक रहने की सलाह दी जाये।
 बैठक में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद थे।