हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही  विवाह  स्थल  पर   प्रवेश  कराया


उज्जैन।  मेघदूत  में  आयोजित  दिव्यांग विवाह सम्मेलन में आगंतुकों को मुख्य प्रवेश द्वार पर कोरोना वायरस से बचाव के चलते हाथ अल्कोहल लिक्विड से सैनिटाइज करवाने के बाद ही अंदर प्रवेश कराया गया ।
      
यही व्यवस्था भोजन शाला में प्रवेश के पहले भी रखी गई है । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शशांक मिश्र द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के चलते एहतियात के तौर पर विवाह सम्मेलन में आने वाले आगंतुकों को हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद ही प्रवेश कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए थे।