दाल, चावल, आटा सहित नि:स्वार्थ सेवा संस्था ने बाटा 10 दिन का राशन


उज्जैन। कोरोना वायरस के चलते शहर में हुए लॉक डाउन के कारण रोज कमाकर जीवन यापन करने वाले एवं भिक्षुकों सहित कई जरूरतमंद लोगों ko  निःस्वार्थ सेवा संस्था द्वारा आज  28-03-2020 को इस्कोन मंदिर के पीछे बस्ती,  जयसिंहपूरा, पंचमपुरा, पवासा, पार्श्वनाथ सिटी के बाहर , चिमनगंज मंडी के बाहर दरगाह गेट और  cosmos mall के सामने मंडी  में 550 भोजन के पैकेट बाँटे और 100 पैकेट राशन बाँटा जिसमें दाल, चावल, आटा, नमक, तेल , मिर्ची मसाला 1पैकेट में 10 दिन का राशन है।


नोट - cosmos mall के सामने मंडी में और इस्कोन मंदिर के पीछे बस्ती में दोनो जगह 10 दिन का राशन पहुँचा दिया है आप सभी संस्था से अपील हैं कि वहां कोई भी भोजन नही पहुचाये। आप भी किसी तरह से हमारा सहयोग ओर हमारे साथ जुड़ना चाहते हो तो सम्पर्क करे 
निस्वार्थ सेवा संस्था 
9424844441