अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संवाद कार्यक्रम आयोजित


उज्जैन। रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत समाजशास्त्र अध्ययनशाला में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 130 प्रतिभागी मौजूद थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति श्री बालकृष्ण शर्मा थे।
सहायक संचालक श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में विगत पांच वर्षों में जन्म के समय का लिंगानुपात लगातार परिवर्तित हुआ है। योजना का मुख्य लक्ष्य शिशु लिंगानुपात में वृद्धि करना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती अरूणा सारस्वत द्वारा पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र गोमे ने साइबर क्राइम के बारे में बताया कि मोबाइल और सोशल नेटवर्किंग साइट्स के उपयोग के दौरान विशेष सावधानी बरती जाये।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा द्वारा पीड़ित प्रतिकर योजना और घरेलु हिंसा प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत की जाने वाली आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण भी दिया गया तथा पेपर स्प्रे का वितरण आत्मक्षा हेतु किया गया। सुश्री श्वेता शर्मा, वर्षा राठौर और गुंजा जाटवा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी, परामर्शदाता श्रीमती मृणाल भिलाला, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरव मित्तल, श्री संतोष पंवार एवं अन्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्रीमती मनीषा चौरे द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन समाजशास्त्र अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष डॉ.ज्योति उपाध्याय द्वारा किया गया।