आज बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया! बड़ौदा राजपरिवार ने निभाई बड़ी भूमिका


भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे के बीच अब बड़ी खबर आ गई है.  विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज होली के महापर्व पर कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया  कांग्रेस को 'बाय-बाय' कह सकते हैं. माना जा रहा है कि ये फैसला सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र् मोदी से मुलाकात के बाद लिया है. ये मुलाकात बड़ौदा के राजपरिवार के जरिए कराई गई है। मध्यप्रदेश के इस पूरे ऑपरेशन की कमान बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दी गई थी.


बताया जा रहा है कि आज के दिन पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में हो रहे उठापटक का पटाक्षेप हो जाएगा. बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऐसे ऑफर्स दिए हैं जिसे वे मना नहीं कर पाए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्टी उन्हें केंद्रीय राजनीति का हिस्सा बनाएगी.