टीआई गंधवानी मामले में नया मोड़, टीआई ने बस से उतरवाया, साड़ी पहनाई, सिंदूर भरा... और युवती ने करा दी एफआईआर


धार पति, पत्नी और वो के ड्रामा में 24 घंटे बाद फिर नया मोड़ आ गया। जिस युवती को पुलिस ने गंधवानी टीआई एन सूर्यवंशी के कमरे से पकड़ा था, उसके परिजन थाने पहुंच गए और बेटी के अपहरण का आरोप लगा दिया। परिजन का आरोप है कि बेटी नाबालिग भी है। देर रात पुलिस अधीक्षक ने आरोपित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। बयान के बाद पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि मजदूरी पर जा रही थी तो टीआई ने बस से उतारा और आवास पर ले गया। जहां जबर्दस्ती साड़ी पहनाई और माला डालकर मांग में सिंदूर भरा और फोटो लिए। जबर्दस्ती हंसने का बोलकर फोटो खींंचे। धमकी दी कि उसे और उसके परिवार को झूठे बयान में फंसा देगा।


उसने कहा था कि एक लाख रुपए शादी के लिए माता-पिता को दिए हैं। युवती ने पिता को बताया कि उसे कमरे में बंधक बना लिया था। ड्यूटी पर जाता था तो ताला लगाकर जाता था। परिजन ने मामले में गंधवानी थाने के बाद मनावर में भी आवेदन दिया है। बुधवार रात करीब 8 बजे परिजन के साथ ही युवती के भी बयान मनावर थाने पर हुए। जहां टीआई के खिलाफ धारा 376, 376 (2), 343, 506 प्रकरण दर्ज कर लिया गया।