उज्जैन। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज प्रातः 11.45 बजे महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। इस दौरान मंत्री श्री वर्मा के साथ नागदा विधायक श्री दिलीप गुर्जर, घट्टिया विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री मनोज राजानी, श्री मनीष शर्मा, श्री रवि शुक्ला तथा श्री जयसिंह दरबार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।