महाशिवरात्रि पर्व पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्घ कराई गई बेहतर स्वास्थ्य सेवा



 उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा द्वारा कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देशानुसार शिवरात्रि महापर्व पर महाकाल मंदिर पर आने वाले श्रृद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकीय दल की ड्यूटी मंदिर परिसर व  मंदिर कन्ट्रोल रूम, प्रवचन हाल (बड़ा गणेश मंदिर के सामने), व्हीआईपी गेट, भस्म आरती द्वार, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, भारत माता मंदिर के पास, महाकाल मंदिर प्रवेश द्वार, हरसिद्धी चौराहा, महाकाल मंदिर निर्गम द्वार, व्हीआरएमएच पांच बिस्तरीय अस्पताल/स्वास्थ्य विभाग कन्ट्रोल रूम पर लगाई गई थी। उपरोक्त आठों स्थान पर स्वास्थ्य दल बनाये गये थे, जिसमें चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाफ ने 20 से 22 मार्च तक प्रोटोकाल अनुसार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
 इसी प्रकार मंगलनाथ मंदिर पर भी श्रृद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु दल व एम्बुलेंस की ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही हरसिद्धी मंदिर के पास, सराफा स्कूल-महाराजवाडा, बेगमबाग तिराहा, सरस्वती शिशु मंदिर प्रवेश द्वार के पास 108 एम्बुलेंस की ड्यूटी भी मय स्टाफ  लगाई गई थी। किसी भी प्रकार की अप्रिय/आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये रेपिड रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई थी। सीएमएचओ व अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।