उज्जैन। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन, पुत्र अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, पोती आराध्या बच्चन सपरिवार एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को भोपाल आए हैं। अब यह चर्चा जोरों पर चल पड़ी है कि राजधानी में निजी समारोह के बाद समय मिलते ही भूत भावन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए सपरिवार उज्जैन आ सकते हैं। जब जब अमिताभ बच्चन पर आर्थिक और शारीरिक संकट आया तो बाबा महाकाल के दरबार में उनके स्वस्थ होने के लिए कई बार अर्जी भी लगाई गई है। पूर्व में अमिताभ बच्चन उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आ चुके हैं यही नहीं उन्होंने उज्जैन के तमाम अन्य मंदिरों में भी दर्शन पूजन किए थे। अब एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सपरिवार आने के बाद यह माना जा रहा है कि उज्जैन दर्शन करने पहुंचेंगे। यदि ऐसा होता है तो महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर जो महोत्सव चल रहे हैं उसमें भी वे शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इधर प्रशासन को भी अतिरिक्त व्यवस्था करना पड़ सकती है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन और उनका परिवार जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आईफा अवार्ड के संबंध में भी अपना वक्तव्य देंगे। आइफा अवार्ड इंदौर में होने जा रहा है।
✒️उज्जैन महाकाल की नगरी से पत्रकार अपूर्व देवड़ा की रिपोर्ट।
महानायक अमिताभ बच्चन के उज्जैन आकर महाकाल दर्शन करने आने की चर्चा ?