उज्जैन। आज सुबह उज्जैन संभाग के संभागायुक्त अजित सिंह का स्थानांतरण भोपाल हो गया। उनकी जगह अब सागर के संभागायुक्त आनन्द शर्मा को उज्जैन संभागायुक्त का बनाया गया है। मना जा रहा है कि विगत दिनों लगी कोठी महल में आग के कारण संभागायुक्त का उज्जैन से तबादला हुआ है। कोठी महल में लगी आग के कारण 50 साल पुराने कागज जल चुके है। अभी तक आग लगी है या लगाई गई है, इसका कारण पता नही चला है। गत वर्ष भी शनिश्चरी अमावस्या पर शिप्रा नदी में कीचड़ में श्रद्धालुओं को नहलाने के मामले में उज्जैन कलेक्टर और कमिश्नर पर गाज गिरी थी। मामले को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए आधी रात को दोनों को हटाने के आदेश दिए थे। कलेक्टर मनीष सिंह को मंत्रालय अटैच करते हुए उज्जैन का नया कलेक्टर शंशाक मिश्रा को बनाया गया था, जबकि संभागायुक्त एमबी ओझा की जगह उच्च शिक्षा आयुक्त अजीत कुमार कमिश्नर की जिम्मेदारी दी थी। सागर संभागायुक्त के पहले आंनद शर्मा राजगढ़ ओर विदिशा कलेक्टर भी रहे है।
कीचड़ स्नान के बाद कोठी की आग में नपे संभागायुक्त ?