उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की भस्मारती देखने देश विदेश से श्रद्धलु आते है। जिनकी आस्था के साथ चन्द रुपयों के लिए खिलवाड़ किया जाता है। ऐसा ही एक मामला आज गठित हुआ। हालैंड से आए 3 श्रद्धालुओं से भस्मारती कराने के नाम पर 16 हजार रुपये ठग लिए। जब हॉलेंड से श्रद्धालुओं को जानकारी लगी कि भस्मारती की परमिशन निशुल्क होती है तो उन्होंने मंदिर कार्यालय पहुंच घटना की जानकारी दी। हॉलेंड से आये श्रद्धलुओं से पूछताछ कर मामले को गंभीरता से ले रहा है मंदिर प्रशासन।
हॉलेंड से आये श्रद्धलु से भस्माआरती के नाम पर ऐठे 16 हजार