झुमरी तलैया गैंग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 



उज्जैन। कल रात हुई गोलीबारी में एवं जानलेवा हमले की वारदातों के चलते एस पी सचिन अतुलकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी, अ. पु. अ. क्राइम प्रमोद सोनकर के मार्ग दर्शन में हंसराज सिंह   के नेतृत्व में नीलगंगा, महाकाल, सायबर सेल की टीम ने आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
इनामी फरार बदमाश सोहन पटेल, काऊ उर्फ नितेश धोभी, तथा करण उर्फ कालू सूर्यवंशी इंदौर से उज्जैन आ रही एक मारुति 800 नीले रंग की गाड़ी थी  पुलिस चेकिंग के दौरान धरम बड़ला से जवासिया के पुलिस की गाड़ी देख आरोपी सोहन पटेल ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिए। आत्मा रक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर की इस दौरान सोहन पटेल जवाबी फायर से घायल हो गया मौका पाकर पुलिस ने सोहन  से पिस्टल छुड़ा ली। तभी घटना स्थल के पास खेत मे बनी टापरी में बैठे काऊ और कालू ने  फायर करना शुरू कर दिए। बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस ने भी टापरी पर फायर किया तथा पुलिस की फायर से टापरी में कालू और काऊ घायल हो गए। देर रात तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ से इंदौर रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में पुलिस टीम के सदस्यों को मामूली चोटें आई है।


इनका रहा सरहानीय योगदान


नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल, उप निरी प्रवीण पाठक जयंत डामोर, प्रवीण आर्य, आर. दिग्विजय सिंह,
महाकाल थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले , महेंद्र मकाशरे
सायबर सेल प्रभारी उनी राजाराम वास्कले, प्रआ मान सिंह, प्रवीण सिंह, प्रेम समरवाल कुलदीप भारद्वाज, सोमेंद्र दुबे, कन्हैयालाल मालवीय, कन्हैया शर्मा, विनोद धाकड़, राहुल पंवार, जितेंद्र पाटीदार, राजपाल चन्देल।
क्राइम टीम उनी प्रतीक यादव, कमलसिंह, रूपेश विदवान, मंगल टैगोर, कपिल राठौर, अंकित सिंह चौहान, बलराम गुर्जर।