उज्जैन । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तराना के विधायक श्री महेश परमार, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र और सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारीख दशहरा मैदान क्रमांक 1 के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में जिला पंचायत और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विशेष स्नेह भोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों के साथ खाना खाया । उन्हें अपने हाथों से पहला निवाला खिलाया और उनसे शिक्षा के संबंध में बातचीत की । अतिथियों द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।विशेष भोज में सब्जी, पूरी, खीर, लड्डू और भजिए बनाए गए थे । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मीना झालानी, संस्था के प्रधान अध्यापक श्री मनोज व्यास, डीपीसी श्री पीएस सोलंकी, बीआरसी उज्जैन शहर श्री संजय शर्मा, श्री मनोज सिंह पिंडोरिया, बीएसी श्री कमल मालवीय, श्री जीवन कुमार ,अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण तथा विद्यालय के शिक्षक और बच्चे मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन श्री मनोहर सिंह पिंडोरिया ने किया और आभार प्रदर्शन श्री संजय शर्मा ने किया ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधि और कलेक्टर विशेष स्नेह भोज में शामिल हुए