मकर संक्रान्ति पर्व पर देवास बैराज से 4 एमसीएम पानी छोड़ा जायेगा



 
उज्जैन। कलेक्टर  शशांक मिश्र ने एनवीडीए को निर्देशित किया है कि वह मकर संक्रान्ति पर्व के लिये 11 जनवरी को देवास बैराज से चार एमसीएम पानी छोड़ना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने नगर निगम पीएचई को आज ही से रामघाट, गऊघाट, नृसिंह घाट एवं त्रिवेणी घाट पर एकत्रित पुराने जल को खाली करने के निर्देश भी दिये हैं।
मकर संक्रान्ति पर्व पर रामघाट एवं विभिन्न स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल से स्नान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिये कलेक्टर ने आज नर्मदा घाटी विकास योजना के इंजीनियर्स, नगर निगम, पीएचई के अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग एवं एडीएम श्री आरपी तिवारी मौजूद थे। 
 बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि खान डायवर्शन योजना को दुरूस्त कर लिया गया है एवं अब खान नदी का पानी त्रिवेणी पर शिप्रा में नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने पिपल्याराघौ पर खान डायवर्शन के लिये बने स्टापडेम के सीपेज से आने वाले पानी को रोकने के लिये पीएचई को अर्दन डेम बनाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि हर हाल में यह अर्दन डेम 10 जनवरी तक तैयार हो जाना चाहिये। कलेक्टर ने नर्मदा घाटी विकास विभाग के इंजीनियरों को हिदायत दी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि रामघाट पर 13 जनवरी की सुबह नर्मदा का स्वच्छ जल पहुंच जाये। बैठक में नगर निगम पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेन्द्र वर्मा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पीके परमार, एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री श्री एके वर्मा एवं नगर निगम के अन्य इंजीनियर मौजूद थे।