उज्जैन में खुली राखी और मिठाई की दुकान कलेक्टर ने दी अनुमति

 



 


उज्जैन जिला प्रशासन ने राखी पर्व के मद्देनजर रविवार( आज) मिठाई ओर राखी की दुकानों को रात्रि 8 बजे तक खोले जाने की परमिशन दी है। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ओर पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने जारी किए आदेश। sp मनोज सिंह ने वायरलेस पर दिए आदेश मैं कहा कि मिठाई ओर राखी लेने जाने वाली महिलाओं को रोका न जाये।