अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु भी ले सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन लाभ

 



 


उज्जैन। कोरोनावायरस के चलते विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मध्य प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर दर्शन को लेकर पूर्णता रोक लगा दी गई थी । लेकिन सोमवार से सभी दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जाने के निर्देश मंदिर समिति ने दिए हैं। महाकाल प्रशासक सुजान सिंह रावत बताया कि बढ़ते हुए कोरोना मरीजों को देखते हुए। महाकाल मंदिर में बाहरी दर्शनार्थियों को प्रवेश से प्रतिबंधित किया था। लेकिन कल सोमवार से सभी दर्शनार्थियों दर्शन लाभ लेने मैं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। और पूर्व की तरह प्रिय बुकिंग के आधार पर दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जाएंगे। 


इधर दर्शनार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । भादो मास की पहली सवारी सोमवार को निकलेगी जिसमें बाबा महाकाल पालकी में विराजित होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।