सिंधिया ने किया प्लाज़्मा डोनेट


भोपाल। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज प्लाज़्मा डोनेट किया। जून माह में सिंधिया कोरोना पॉजिटिव आये थे। साथ ही उनकी माता जी भी कोरोना पॉजिटिव आयी थी। 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री सिंधिया प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आम जन भी प्रेरित होंगे। सतत जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है।