उज्जैन। मावा व्यापारी ने फांसी लगाई। कर्ज से परेशान सुशील कुमार पिता शंकरलाल गुप्ता 63 वर्ष निवासी गीता कॉलोनी अब्दालपुरा ने बरामदे की छत में लगी लोहे की वेंटीलेशन में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उज्जैन ढाबा रोड़ पर थी मावे की दुकान। सुशील कुमार के पुत्र अनमोल ने बताया कि 25 लाख का कर्ज था। लॉक डाउन की वजह से मावे की दुकान बंद हो गई। मिठाई की दुकान खोली थी, मनोरम वह भी नही चली।
नोट - निचे दिए गए विज्ञापन को क्लिक करे...