विकास दुबे ने ऑटो में बैठ के उज्जैन महाकाल दर्शन करने पहुंचा था। वहा ऑटो कमल कॉलोनी निवासी यशपाल सिंह कुश्वाह का निकला। ऑटो नंबर 2566 है । जिसमें कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे ने सुबह 4:30 बजे नानाखेड़ा क्षेत्र से रामघाट के लिए निकला था । रामघाट से महाकाल मंदिर उतारने के बाद ऑटो चालक अपनी दूसरी सवारी की तलाश में निकल चुका था ।
ऑटो मालिक का कहना है यह ऑटो मेरा साथी ड्राइवर बंटी को चलाने को दिया था । उसी ने ही सुबह 4:30 बजे नानाखेड़ा से विकास दुबे को बिठाया था । वही महाकाल मंदिर पर सुरेश माली जो फूल व्यापारी है । उसी के पास उतार के वह अपने दूसरी सवारी की तलाश में निकल चुका था। वहीं ऑटो मालिक का कहना है की 8 जुलाई की शाम को इंदौर स्थित अपनी मासी के घर गया था। उसे इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है ना ही मेरा ऑटो चालक बंटी से अभी तक कोई संपर्क हो पाया है। इधर पुलिस ने शुक्रवार को ऑटो चालक बन्टी को पुलिस ने पूछताछ के लिए राउंड अप कर लिया गया था लेकिन अभी ऑटो चालक बन्टी का अभी कोई पता नहीं लग पा रहा है। इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।
यशपाल कुश्वाह ऑटो मालिक