खुलते बाजार में मौत का मंजर, 24 घण्टो में कोरोना से हुई 4 मौते


उज्जैन। इस अनलॉक से तो लॉक डाउन ही ठीक था साहब, क्यो बाजार खुलवाकर मौत का मंजर दिखा रहे हो। 5 बजे बाजार बंद करवा के फिर लॉक डाउन का अहसास करवाते हो ,मगर इस बीच न जाने कितने घर के चिराग बुझ जाते है, कोई दिलासा देने तो दूर 4 कांधे भी नसीब नही हो पाते है कई बार तो लावारिस की तरह जला जाते हो, किसी की माँ किसी का बाप किसी का भाई किसी की बहन अचानक आपके लिए सिर्फ बॉडी कहलाने लग जाती है और परिवार वालो की सिर्फ सिसकिया ही रह जाती है, आखिर कब तक चलेगा साहब, ये मोत का मंजर यदि पिछले 24 घण्टे की ही बात करे तो यह मौत का आंकड़ा फिर हम सब को सोचने के लिए मजबूर कर देगा। 


24 घण्टो में कोरोना से हुई 4 मौत 



उज्जैन जिले में कोरोना म्रत्यु दर का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अब तक 63 मोते हो चुकी है। वही पिछले 24 घण्टो में जिले में चार मौत होने से फिर से कोरोना से होने वाली मौतों से जिले में सनसनी फैल चुकी है। शुक्रवार सुबह मालीपुरा में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता 83 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई थी। वही शाम होते होते जिले में दो और मोत होने से जिले में कोरोना का ख़ौफ़ बढ़ने लगा। शहर के प्रतिष्ठित कॉलोनाइजर पार्श्वनाथ टावर, फ्रीगंज निवासी 54 वर्षीय पुरुष और महिदपुर के 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी । इधर शनिवार अलसुबह शहर के कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय शांतिनगर निवासी सेवानिवृत विक्रय कर निरीक्षक देवास स्थित अमलतास चिकित्सालय में मौत हो गई।