उज्जैन। नकारात्मकता से सकारात्मकता से लाने की द्रष्टि से १० मई का दिन उज्जैन के सोशल मिडिया जगत में उत्साह पूर्ण रहा। #UjjainDefeatsCorona नामक मुहीम को ट्विटर व अन्य सोशल मिडिया के माध्यम से किये जाने का संकल्प शहर के सभी जागरूक सोशल मिडिया उपयोग कर्ताओ व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेत्रत्व विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता द्वारा की गे थी। परामर्शदाता गौरव धाकड़ द्वारा अपील का वीडियो शहर व् जिला वासियों के लिए जारी किया था जिसका अनुसरण करते हुए बी एस डब्ल्यू विद्यार्थियों ने आकर्षक फ्लेयर्स बनाकर भाग लिया गया।
इस अभियान में सभी विद्यार्थियों ने परामर्शदाता डॉ अपरा विजयवर्गीय , गौरव धाकड़ व नरेन्द्र सिंह सेंगर के मार्गदर्शन में शहर में कोरोना स्थिति में उपजे वातावरण में सकारात्मकता संचारित करने के उद्देश्य से विभिन्न सकारात्मक सन्देश के साथ ट्विटर व् एनी सोशाल मिडिया माध्यमो पर बड़ी संख्या में ट्विट व् पोस्ट्स करें व् करवाये। इस अभियान में 47000 से अधिक ट्विट पोस्ट्स के रिकार्ड को छुआ जो इंदौर जैसे विशाल महानगर के रिकार्ड 65000 कुछ ही कम व् अपेक्षाकृत बेहतर है । यह जानकारी विकास अरोंया ने दी।
#UjjainDefeatsCorona केम्पेन में नेत्रत्व विकास के विद्यार्थियों ने संभाला मोर्चा