उज्जैन। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने जीवन अमृत योजना के अन्तर्गत सर्दी-खांसी के रोगियों को त्रिकटु काढ़े का चूर्ण वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने जीवन अमृत योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सर्दी-खांसी के रोगियों के लिये यह औषधी अत्यन्त ही लाभदायक है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि महामारी की विपत्ति के समय जब कोरोना का कोई निश्चित उपचार नहीं है, तब यह औषधी बचाव की दृष्टि से अत्यन्त ही गुणकारी है।
धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.जेपी चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार जीवन अमृत योजना के अन्तर्गत शहर में आयुर्वेद कॉलेज द्वारा त्रिकटु काढ़ा चूर्ण के पैकेट घर-घर जाकर वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई शोध यह बताती है कि आयुर्वेद में अनेक औषधियां एंटीवायरल हैं। डॉ.चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन चिकित्सालय द्वारा विगत 4 अप्रैल से आज तक चार लाख 22 हजार 331 लोगों को आयुष औषधियां वितरित की गई हैं।