उज्जैन। लाकडाउन शुरू होने के बाद से अभी तक उज्जैन जिला में 57 एरिया को जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित किया था है ,जिसमें से करीब 15 दिन पूर्व अंबर कॉलोनी को मुक्त किया था ,जिसके पश्चात आज एक साथ जिले में 6 तो शहर में चार एरिया को मुक्त किया गया है। अब संपूर्ण उज्जैन जिले में 50 एरिया हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित है। उज्जैन जिला प्रशासन की मेहनत अब रंग आती नजर आ रही है, आज एक साथ शहर के 4 कंटेंटमेंट एरिया को खोला गया, जिसमें आगर रोड स्थित शिव शक्ति नगर, गांधीनगर के अलावा नई पैठ तथा बंगाली कॉलोनी शामिल है, तो पूरे जिले की बात की जाए तो यह संख्या 6 है उज्जैन की दो तहसील नागदा तथा महिदपुर मे भी एक-एक एरिया को कंटेंटमेंट मुक्त किया गया है। निश्चित रूप से यह कलेक्टर आशीष सिंह के कुशल नेतृत्व का परिणाम ही है, कलेक्टर ने उज्जैन मैं चार्ज लेते ही ताबड़तोड़ मीटिंगे ली, यहां बढ़ रहे कैसेस को समझा।जिस ऑरडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज के नाम से शहर की जनता दूर से हाथ जोड़ रही थी वहां पीपीई कीट पहनकर अंदर तक पहुंचे, मरीजों से चर्चा की हौसला अफजाई किया। वही नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने भी शहर में इसी सप्ताह ज्वाइन किया है परंतु देर रात तक कंटेंटमेंट एरिया में निरीक्षण करते देखे गये तथा इस दौरान कानून व्यवस्था में लगी पुलिस को निर्देश भी देते रहे हैं कि इन इलाकों में सख्ती से लाक डाउन का पालन कराया जाए। उज्जैन पुलिस कप्तान ने जेसे ही शहर की कमान संभाली तो पुलिस ने भी पिछले 3 दिनों में 500 से अधिक लोगों को लाकडाउन के उल्लंघन में पकडा तथा मुकदमा दर्ज किया गया है। जिससे जनता को यह मैसेज गया कि पुलिस अब बिल्कुल बख्श ने के मूड में नहीं है। इन सब का यह परिणाम है कि लंबे समय बाद आज एक साथ शहर के चार एरिया को कंटेंटमेंट मुक्त किया गया है
जैसे ही बेरिगेटस हटाए, तो शंख -घंटिया के जयघोष से रहवासियों ने जिला प्रशासन का स्वागत किया