आरडी गार्डी से 13 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये


कोरोना बीमारी से डरना नहीं चाहिये, मात्र सावधानी बरतना आवश्यक



उज्जैन। कोरोना बीमारी से व्यक्ति को डरना नहीं चाहिये, इस बीमारी में सावधानी बरतना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिये। बुधवार को आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 13 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण सेपूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिये डिस्चार्ज किये गये।



आरडी गार्डी के चिकित्सकों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों सेउनका हालचाल पूछा गया तथा शुभकामनाएं देकर लोगों को अपने घरों के लिये विदा किया गया। डॉक्टरों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को सर्टिफिकेट दिये तथा एहतियातन 14 दिन के लिये सेल्फ क्वारेंटाईन में रहने की हिदायत दी गई।



पूर्णत: स्वस्थ होकर बुधवार को आरडी गार्डी से अपने घरों के लिये रवाना हुए लोगों में 55 वर्षीय अनिल दुबे, 20 वर्षीय सुमित दुबे, 62 वर्षीय प्रकाश जैन, 55 वर्षीय फूलाबाई, 49 वर्षीय नागेन्द्र मेहता, 20 वर्षीय भविष्य आर्य, 10 वर्षीय आदित्य मेहता, 35 वर्षीय शिखा जैन, 50 वर्षीय करणसिंह, 55 वर्षीय गुणमाला, 65 वर्षीय दुर्गा, 17 वर्षीय कृष्णा और 46 वर्षीय अमित मेहता शामिल हैं। इस दौरान डॉ.दीपक जोशी, डॉ.सुरभि जोशी, डॉ.सुधाकर वैद्य, डॉ.रूशिल पुरी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।